बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के अमीरी के दावों पर सवाल उठे हैं। लव स्कूल के एक्स-कंटेस्टेंट माधव शर्मा ने उनके बॉडीगार्ड, बिजनेस और पहचान को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। जानिए पूरा मामला।

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी अमीरी के किस्सों से घर में धूम मचाने वाली तान्या के इन्हीं दावों पर अब बाहर एक शख्स ने सवाल उठाए हैं। एक्स-कंटेस्टेंट माधव शर्मा ने तान्या के दावों को झूठा बताया है।
दरअसल, ‘लव स्कूल’ शो के पूर्व प्रतियोगी और क्रिएटर माधव शर्मा (Madhav Sharma) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर तान्या मित्तल पर बड़ा हमला बोला है। माधव ने तान्या के बॉडीगार्ड, बिजनेस और पहचान को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
माधव शर्मा ने अपने वीडियो में कहा, “मैंने पता लगा लिया है कि तान्या मित्तल कौन है और उनका सिस्टम कैसा है। सबसे पहले बॉडीगार्ड की बात करें तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी ग्वालियर (Gwalior) से हैं, लेकिन उन्हें कभी बॉडीगार्ड की जरूरत नहीं पड़ी। मेरी रिसर्च के मुताबिक, ग्वालियर में तान्या को कोई जानता तक नहीं है।”
माधव ने आगे कहा कि तान्या मित्तल के परिवार की फैक्ट्री और कारोबार भी उतना बड़ा नहीं है, जितना बड़ा होने का दावा वह ‘बिग बॉस’ के घर में कर रही हैं।
वहीं, बिग बॉस हाउस के अंदर तान्या मित्तल ने एक नई राजनीति शुरू कर दी है। नए एपिसोड में देखने को मिला कि तान्या ने कुनिका पंडित (Kunika Pandit) और गौरव दुबे (Gaurav Dubey) के रिश्ते में सेंध लगाने का काम किया। उन्होंने कुनिका के कान भरकर उसे गौरव पर शक करने पर मजबूर कर दिया।
बाद में तान्या ने जीशान कादरी (Jeezan Kadri) के सामने हंस-हंसकर इस बात को मान भी लिया कि उन्होंने ही कुनिका को भड़काया था। हालांकि, दर्शकों को तान्या का यह रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उन्हें ‘विलेन’ यानी खलनायक तक कहा जा रहा है।
अब देखना यह है कि माधव शर्मा के इन खुलासों के बाद तान्या मित्तल के बारे में लोगों की क्या राय बनेगी और बिग बॉस हाउस में यह मामला कब तक पहुंचेगा।
1 thought on “बिग बॉस 19: तान्या मित्तल की अमीरी पर उठे सवाल, एक्स-कंटेस्टेंट माधव शर्मा ने किए बड़े खुलासे”